Type Here to Get Search Results !

एक बार दी थी कैंसर को मात, लेकिन फिर लौट आया ब्रेस्ट कैंसर, हसीना की हिम्मत देख बोले राजकुमार राव- 'तुम सबसे स्ट्रॉन्ग हो'

Image

 

दोबारा लौटा ब्रेस्ट कैंसर, ताहिरा कश्यप की हिम्मत को सलाम! आयुष्मान खुराना की पत्नी ने कहा- 'अब पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हूं'

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।

मुश्किल वक्त चाहे जितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर हिम्मत साथ हो तो इंसान हर जंग जीत सकता है। ऐसा ही कुछ साबित कर रही हैं एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप। ताहिरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्हें एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।

गौरतलब है कि ताहिरा इससे पहले भी कैंसर की जंग जीत चुकी हैं। लेकिन दूसरी बार इस बीमारी का सामना करना उनके और उनके चाहने वालों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा।


पोस्ट में जाहिर किए जज्बात

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में न सिर्फ अपने हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया, बल्कि ये भी बताया कि इस बार वो पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं। उन्होंने लिखा —
"हां, एक बार फिर कैंसर! लेकिन मैं जानती हूं कि मैं इसे भी मात दूंगी। ये सफर आसान नहीं है, मगर मुझे आप सभी का साथ और प्यार मिल रहा है। यही मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है।"


वायरल हुआ पोस्ट, सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने दिया साथ

ताहिरा की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। हर कोई उनके हौसले को सलाम करता नजर आया।

→ उनके पति आयुष्मान खुराना ने दिल छू लेने वाला कमेंट किया।
→ राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की।
→ फैंस ने भी जमकर प्यार और पॉजिटिव एनर्जी भेजी।


ताहिरा ने कहा- 'अब पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हूं'

लोगों से मिल रहे प्यार और सपोर्ट पर ताहिरा ने सबका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा —
"आप सभी के मैसेजेस ने मुझे बहुत हिम्मत दी है। मैं अब पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रही हूं और जल्दी ही इस जंग को जीतकर फिर से अपने काम और जिंदगी में लौटूंगी।"


बता दें कि ताहिरा कश्यप एक जानी-मानी राइटर, डायरेक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। कैंसर से पहली बार जंग जीतने के बाद वो अक्सर अपनी हेल्थ जर्नी और पॉजिटिव सोच से लोगों को इंस्पायर करती रही हैं।

load

SBK News Logo
Please wait...