संभल: पांच करोड़ रुपये की ठगी के मामले में मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और उनके बेटे अनोज की तलाश में संभल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित उनके घर तक पहुंची, लेकिन दोनों आरोपी वहां नहीं मिले। अब पुलिस ने मुंबई में उनकी तलाश शुरू करने की तैयारी कर ली है।
दरअसल, जावेद हबीब और उनके बेटे अनोज पर पांच करोड़ रुपये की ठगी के गंभीर आरोप हैं। इस मामले से जुड़े 32 मुकदमे दर्ज हैं। संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने 12 अक्तूबर तक सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस भेजा था। लेकिन तय तारीख बीत जाने के बावजूद न तो पिता और न ही बेटा पुलिस के सामने आए।
इसके बाद रायसत्ती थाने की पुलिस टीम, सर्च वारंट के साथ दिल्ली पहुंची और फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित उनके घर की तलाशी ली। वहां मौजूद जावेद हबीब की बहन ने पुलिस को बताया कि दोनों फिलहाल घर पर नहीं हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
पुलिस अब इस मामले में और सख्ती दिखाने की तैयारी में है। अधिकारियों के अनुसार, अब जावेद हबीब और उनके बेटे की तलाश मुंबई में की जाएगी, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि दोनों वहीं छिपे हो सकते हैं। पुलिस ने इस संबंध में मुंबई पुलिस से भी संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस पूरे मामले में ठगी की रकम बड़ी है और आरोप गंभीर हैं, इसलिए जांच टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे और ठगी के इस बड़े नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जाएगा।
Social Plugin