तीन साल की शादी के सफर पर आलिया-रणबीर का रोमांटिक सेलिब्रेशन, तस्वीर और कैप्शन वायरल"


आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

 ने मनाई तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी,  

शेयर की रोमांटिक तस्वीर –

 कैप्शन ने जीता फैंस का दिल


बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी शादी की तीसरी सालगिरह बेहद

 खास अंदाज़ में सेलिब्रेट की। 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने अपनी एनिवर्सरी पर सोशल

 मीडिया के जरिए फैंस को एक प्यारी झलक दिखाई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर जहां फैंस और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों ने आलिया और रणबीर को ढेर सारी

 शुभकामनाएं दीं, वहीं आलिया ने भी इंस्टाग्राम पर एक अनसीन रोमांटिक फोटो शेयर कर इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

तस्वीर में आलिया, रणबीर के कंधे पर सिर टिकाए समुद्र किनारे सनसेट का आनंद लेती नजर आ रही हैं, जबकि

 रणबीर क्लोज-अप सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। इस खूबसूरत पल को कैद करते हुए आलिया ने एक छोटा लेकिन

 इमोशनल कैप्शन लिखा – "Home. Always. #Happy3", जो फैंस के दिलों को छू गया।

कपूर फैमिली और इंडस्ट्री ने लुटाया प्यार

इस पोस्ट पर कपूर फैमिली समेत कई सेलेब्रिटीज ने प्यार बरसाया। रणबीर की मां नीतू कपूर ने हार्ट और इविल

 आई इमोजी से अपनी भावनाएं जताईं। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान ने लिखा, “Lovely. Happy

 Anniversary Forever!” इसके अलावा करीना कपूर खान, रिया कपूर, सबा पटौदी और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा जैसे

 सितारों ने भी इस कपल को शुभकामनाएं दीं।

जल्द फिर दिखेंगे साथ ऑनस्क्रीन

रणबीर और आलिया आखिरी बार साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट 1 – शिवा’ में नजर आए थे। अब 

यह जोड़ी संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करती दिखेगी


, जिसमें विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे पार्ट में भी दोनों साथ नजर आने

 की चर्चा है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो सकती है।