हॉलीवुड के बाद अब साउथ में तब्बू की एंट्री, विजय सेतुपति संग बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल, मेकर्स ने शेयर की पहली झलक
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक अपना लोहा मनवा चुकी तब्बू अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।
जी हां, तब्बू जल्द ही साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है।
मेकर्स ने शेयर की तस्वीरें
फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टारकास्ट की पहली झलक शेयर की है। तस्वीर में तब्बू और विजय सेतुपति साथ नजर आ रहे हैं। तब्बू की चमकदार स्माइल और विजय सेतुपति का दमदार लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
मेकर्स ने कैप्शन में लिखा —
"इस स्पेशल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। जल्द मिलते हैं बड़े पर्दे पर धमाके के साथ।"
जून से शुरू होगी शूटिंग
→ पुरी जगन्नाथ और विजय सेतुपति की इस नई फिल्म की शूटिंग जून 2025 से शुरू होगी।
→ फिल्म की कहानी और टाइटल को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन इतना तय है कि यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनने वाली पैन इंडिया प्रोजेक्ट होगी।
फैन्स हुए एक्साइटेड
सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कमेंट्स में यूजर्स लिख रहे हैं —
→ "तब्बू और विजय सेतुपति... मास्टरपीस लोड हो रहा है!"
→ "ओजी स्टारकास्ट देख कर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट डबल हो गई है।"
हॉलीवुड में भी दिखा चुकीं जलवा
बता दें कि तब्बू हाल ही में हॉलीवुड की फेमस वेब सीरीज 'Dune Prophecy' में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके रोल को दुनियाभर में खूब सराहा गया। HBO की इस सीरीज ने भारत में भी अच्छी पकड़ बनाई थी।
अब हॉलीवुड की कामयाबी के बाद तब्बू का साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू, फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।