सेना जवान की संदिग्ध हत्या: छुट्टी पर घर आया विक्रांत, खेत की चकरोड़ पर मिला शव

सहारनपुर में सेना के जवान की संदिग्ध हालात में मौत, गोली लगा शव खेत की चकरोड़ पर मिला
जम्मू-कश्मीर में तैनात था जवान, तीन दिन पहले छुट्टी पर घर आया था

सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खेत की चकरोड़ पर सेना के जवान विक्रांत (27) का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। विक्रांत के सीने में गोली लगी हुई थी। मृतक जवान हाल ही में छुट्टी पर घर आया था और बुधवार रात को खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा।

विक्रांत पुत्र रविंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात था। तीन दिन पहले वह एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आया था। बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकला, जिसके बाद वह लापता हो गया। रातभर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

गुरुवार सुबह करीब छह बजे जब ग्रामीण खेतों की ओर गए, तो गांव के नजदीक एक चकरोड़ पर विक्रांत का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडे, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विक्रांत दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन सदमे में हैं और अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ नकुड़ ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। जवान की मौत आत्महत्या है या हत्या, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही स्थिति साफ हो पाएगी।

इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक होनहार सैनिक की इस तरह संदिग्ध हालात में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच्चाई जल्द सामने आ सके।