Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में मेरठ जैसा हत्याकांड: 28 वर्षीय युवक का शव नीले ड्रम में मिला


राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में मेरठ हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है। यहां एक 28 वर्षीय युवक हंसराज का शव मकान की छत पर रखे प्लास्टिक के नीले ड्रम में मिला। शव को नष्ट करने के लिए उसमें नमक और पानी डाला गया था

मकान मालिक की पत्नी ने दी पुलिस को सूचना

हंसराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। वह परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था।
रविवार को मकान मालिक राजेश की पत्नी मिथलेश छत पर गई तो उसे बदबू आई। पास जाकर देखा तो ड्रम में शव पड़ा था। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।

ड्रम में नमक और पानी डाला गया था

प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक और थोड़ा पानी डाला गया था। हंसराज शराब पीने का आदी था और अक्सर पड़ोसी जितेंद्र के साथ शराब पीता था। पुलिस शक जता रही है कि हंसराज की पत्नी और जितेंद्र के बीच अनैतिक संबंध हो सकते हैं, जिसकी वजह से हत्या की गई हो।

हत्या के बाद लापता जितेंद्र और हंसराज की पत्नी

स्थानीय लोगों के अनुसार, हंसराज को करीब डेढ़ महीने पहले जितेंद्र ने ही मकान किराए पर दिलाया था। शनिवार को घटना के बाद से ही हंसराज की पत्नी और तीन बच्चे घर से गायब हैं। वहीं जितेंद्र भी लापता है।
पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

load

SBK News Logo
Please wait...